पंक्ति और शीर्षक
‘वह सुबह कभी तो आएगी’- यह इस पाठ का शीर्षक है। साथ ही यह साहिर लुधयानवी के ‘गीत’ की पंक्ति भी है। इस तरह तुम कुछ अन्य गीतों, कविताओं, लेखों, कहानियों और प्रसिद्ध लोगों के विचारों आदि की किसी पंक्ति का चयन कर उसकी सूची बनाओ जिस पर अपने विचारों को लिख सकते हो और वह तुम्हारे लेख के लिए सही शीर्षक हो सकता है।
1. कुछ पाने की हो आस-आस, कोई अरमां हो जो खास-खास आशाएं-आशाएं: सलीम-सुलेमान
2. रोके तुझको आंधियां या जमीन, आसमां, पाएगा जो लक्ष्य है तेरा: जावेद अख्तर
3. कर हर मैदान फतह- कर हर मैदान फतह: शेखर अस्तित्व
4. साथी हाथ बढ़ाना: साहिर लुधियानवी
5. हम होंगे कामयाब: गिरिजा कुमार माथुर